Powered By Blogger

Friday 17 July 2015

कश्मीर में देश और मानवता के दुश्मन पाकिस्तान और आईएस आईएस के झंडे फहरनेवालों को क्यों कुचल नहीं पा रही मोदी सरकार? देश की जनता को चाहिए इसका जवाब।


 दिल्ली [अश्विनी भाटिया ] कश्मीर के अलगाववादी और खूंखार   आतंकवादी    भारतभूमि पर बार -बार पाकिस्तानी और आईएस आईएस के झंडे फहरा कर  अपने नापाक इरादों को जाहिर करके हमारी अस्मिता को तो चुनौती दे ही रहे हैं, साथ ही विश्व पटल पर भारत को कमजोर देश साबित करने की कोशिश में भी  लगे हुए हैं। मानवता के दुश्मन और दुनिया में आतंक  वाद का  जनक  पाकिस्तान और सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे फहराने वाले राष्ट्रघाती तत्वों की नकेल कसने में  राज्य व केंद्र सरकार नाकाम साबित हो रही है। क्यों ? इस बात का जवाब देश की जनता मोदी सरकार से चाहती है।  देश की जनता को मोदी सरकार से बहुत अपेक्षाएं हैं और इस बात का विश्वास भी है कि वह अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह देश की एकता -अखंडता और सुरक्षा को अपने अजेंडे में सबसे ऊपर रखेगी। ऐसी विश्वास को दिलो-दिमाग में रखकर ही पिछले वर्ष आम चुनाव में जनता ने भारी  बहुमत से देश की बागडौर नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपी थी और कांग्रेस को केंद्र की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। देश  की बागडौर संभाले हुए मोदी जी को लगभग 14 महीने हो चुके हैं औरपिछले कई माह से  जम्मू -कश्मीर में भी  मुफ़्ती सरकार  उनकी पार्टी बीजेपी की भागीदारी से चल रही है, परन्तु इस सबके बावजूद अलगाववादी संगठनों को कुचलने में सरकार का नाकाम रहना चिंता का गंभीर विषय है। देश की जनता देश की धरती पर पनपनेवाले सभी देश - विरोधी तत्वों का समूल विनाश चाहती है और अगर मोदी जी की सरकार इस काम को नहीं कर पा  रही तो यह उनकी सबसे बड़ी विफलता साबित होगी और जनता के विश्वास के साथ भी  बहुत बड़ा घात भी होगा। इस बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सलाहकार मण्डली को अच्छी तरह से समझ लेना चाही। भारत की जनता कुछ भी बर्दाश्त कर सकती, लेकिन अब वो अपने देश की धरती पर किसी भी ऐसे संगठन और विचारधारा को सहन नही करेगी जो नापाक इरादे रखती हो और देश की एकता -अखंडता और सुरक्षा को चुनौती देती हो।