Powered By Blogger

Monday 24 August 2015

भारत को बार -बार परमाणु बम की धमकी देकर अपने अंत को बुलावा दे रहा है पाकिस्तान।

 पाकिस्तान के नेता और फौजी कमांडर बार - बार भारत को अपने परमाणु बम की धमकी देकर क्या युद्ध के लिए उकसा  रहे हैं ? हमारा कहना  तो यह है कि पाकिस्तान इस गीदड़  भभकी को देकर  अपने अंत को निमंत्रण दे रहा है। वास्तविकता यह है कि इस बार भारत -पाक युद्ध हुआ तो  पाकिस्तान नामो -निशान दुनिया के नक़्शे से मिट जायेगा और उसका नाम लेवा भी नहीं बचेगा। पाकिस्तानी नेताओं और सेना की यह गीदड़ भभकी का जवाब भारत अवश्य देगा ,लेकिन वह  थोड़ा सा समय का इंतज़ार करें। इस बार का युद्ध पहले के युद्धों से भयंकर होगा जिसका स्पष्ट परिणाम निकलेगा।
    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्‍तर की बाचचीत रद्द होने के बाद पाकिस्तान ने फिर भारत को धमकी दी है। इस बातचीत के कैंसिल होने के बाद पाक में बौखलाहट शुरू हो गई है। पाकिस्‍तान ने अब इशारों में परमाणु बम की धमकी दी है।सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा है कि हम खुद परमाणु संपन्न देश हैं और हम जानते हैं कि खुद की रक्षा कैसे करनी है। हमारे पास एटम बम है और हम अपनी हिफाजत कर सकते हैं। अपनी हिफाजत करना हमें आता है।यह पाकिस्तान की बौखलाहट ही है कि वहां के शासक यह जानते हुए भी कि वह भारत से आमने -सामने के  मुकाबले में कहीं भी नहीं ठहर सकते , लेकिन वह आतंक के हथियार से हमारा मुकाबला करना चाहते हैं। पाकिस्तानी आतंक के इसी हथियार से कई बार हमारे देश को जख्मी कर चुके हैं और अभी भी दिन -रात इसी काम में लगे हुए हैं।भारत से पाकिस्तान पूर्व में 4 युद्ध लड़ चूका है और हर बार मुंह की खा चूका है लेकिन उसके शासक और फ़ौज़ अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे।अब भारत के संयम की परीक्षा लेना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा।उनको यह बात समझ लेनी चाहिए कि भारत के पास भी परमाणु शस्त्र हैं और उनको भी अपनी रक्षा के लिए भारत हर हाल में इस्तेमाल करके रहेगा। इस भुलावे में शायद पाकिस्तान के लोग हैं कि भारत परमाणु बम को इस्तेमाल नहीं करेगा और उन्हें [पाक ] ऐसा करने की छूट देगा। भारत -पाकिस्तान  के बीच लड़ा जाने वाला  अबकी बार का युद्ध पाकिस्तान के खात्मे की कहानी लिखेगा , यह पाकिस्तान और उसके प्रेमियों को भली -भांति समझ में आ जाना चाहिए । पाकिस्तान की इस धमकी के बारे में आपकी क्या राय है ?